श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री चारधाम में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर स्थित दोबाटा बड़कोट, जानकी चट्टी तथा श्री गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर स्थित हिना में हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर में स्वास्थ्य टीमों द्वारा सभी तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
उत्तरकाशी 25 अप्रैल 2023 श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री चारधाम में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर स्थित दोबाटा बड़कोट, जानकी चट्टी तथा श्री गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर स्थित हिना में हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर में स्वास्थ्य टीमों द्वारा सभी तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। विशेष रूप से 55 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के तीर्थयात्रियों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित 04 ये 05 लोग 02 शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। सभी तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बी0पी0, शूगर, ऑक्सीजन लेवल एवं बीमारी के बारे में जानकारी ली जा रही है। श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर आज 2693 लोगों की स्क्रीनिंग, 275 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 01 व्यक्ति को चिकित्सक की सलाह पर वापस भेजा गया। इसी प्रकार श्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर आज 2296 लोगों की स्क्रीनिंग, 456 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि चारधाम यात्रा की महत्ता के दृष्टिगत रोटेशन प्रणाली के आधार पर श्री यमुनोत्री धाम के जानकी चट्टी, चिकित्सालय में 01 फिजिशियन, 01 चिकित्सा अधिकारी, 02 फार्मासिस्ट सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ तैनात हैं जबकि श्री यमुनोत्री धाम मंदिर परिसर में 01 मेडिकल रिलीफ पोस्ट संचालित की जा रही है जिसमें 01 चिकित्सा अधिकारी, 01 फार्मासिस्ट सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं हेतु तैनात हैं। इसी प्रकार श्री गंगोत्री धाम 01 फिजिशियन, 02 चिकित्सा अधिकारी, 01 फार्मासिस्ट सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात हैं। डॉ0 पंवार द्वारा बताया गया कि जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर 11 एवं गंगोत्री धाम से गोमुख पैदल मार्ग पर 03 फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉण्डर तैनात किये गये हैं एवं यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों एवं एफ0एम0आर0 के पास आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पोर्टेबल ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिये गये हैं।