Latest News

भेल उप नगरी मे कानून व्यवस्था बिगड़ी पुलिस की नाकामी के चलते नगर प्रशासक ने संभाली कमान


भेल उप नगरी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में पुलिस नाकाम रही है ऐसा भेल प्रबंधन और कर्मचारिओं का मानना है आय दिन झगड़े फसाद और व शराबियो का जमावडा को रोकने के लिए अब भेल नगर प्रशासक ने संपदा विभाग की पूरी टीम के साथ कमान संभाल ली है।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। भेल उप नगरी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में पुलिस नाकाम रही है ऐसा भेल प्रबंधन और कर्मचारिओं का मानना है आय दिन झगड़े फसाद और व शराबियो का जमावडा को रोकने के लिए अब भेल नगर प्रशासक ने संपदा विभाग की पूरी टीम के साथ कमान संभाल ली है। बीती देर रात तक नगर प्रशासक विजय सिंह चौहाण, कुलदीप चौहान, एवं विवेक यादव समेत कई अन्य अधिकारियों को लेकर सेक्टर एक के खोखा मार्केट मे पहुँच कर मार्केट मे बाहरी लोगो के आने जाने वालो से पूछताछ करते नज़र आये। और उन्होंने मार्केट के सामने सड़क पर कार मे बैठ कर शराब पी रहे शक्स को फटकार लगाई । यह सब रोकने का काम रानीपुर पुलिस को करना चाहिए। लेकिन भेल क्षेत्र में रानीपुर पुलिस अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम साबित हुई है । अभी हाल मे सेक्टर एक मे भेल कर्मचारी के साथ कार चालक से हुए विवाद को खोखा मार्केट से जोडा जा रहा है। जिस कारण उपनगरी भेल के नगर प्रशासक ने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस कार्य की पहल की है, और सेक्टर 1 की दुकानों को 9:00 बजे तक बंद करने के मौखिक आदेश भी दे दिए, वहीं भेल कर्मचारियों का आरोप है कि खोखा मार्केट व राम लीला मैदान सेक्टर 1 में असामाजिक तत्व एकत्र होते हैं और शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं जिसकी शिकायत रानीपुर पुलिस को की जाती है ,परंतु पुलिस बिना कार्रवाई के उन्हें छोड़ देती है। इस बात को लेकर श्रमिक नेताओं ने संपदा विभाग व महाप्रबंधक मानव संसाधन से शिकायत करते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उसका संज्ञान लेते हुए नगर प्रशासक ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कमान अपने हाथ में ली है ताकि भेल कर्मचारी सुरक्षित वह सुकून से जिंदगी बिता सकें। नगर प्रशासक ने 1 सप्ताह के लिए रात्रि 9:00 बजे तक सेक्टर 1 की दुकाने बंद करने के मौखिक आदेश दिए हैं । बताते चलें कि पूर्व में भी खोखा मार्केट के पास झगडा फसाद में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया था । उस वक्त भी खोखा मार्केट को 1 सप्ताह के लिए पूर्णत: बंद करा दिया गया था ।लेकिन इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहीं है।आए दिन घटनाओं से परेशान भेल कर्मियों की नींद हराम है।

ADVERTISEMENT

Related Post