राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नि-क्षय मित्र योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि ने क्षय रोगियों की मदद के लिए हाथ बढाए हैं। बुधवार को महाविद्यालय के नि-क्षय मित्रों ने गोद लिए 10 क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित किए।
रिपोर्ट -
रुद्रप्रयाग 26 अप्रैल, 2023 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नि-क्षय मित्र योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि ने क्षय रोगियों की मदद के लिए हाथ बढाए हैं। बुधवार को महाविद्यालय के नि-क्षय मित्रों ने गोद लिए 10 क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित किए। पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभारी प्राचार्य डाॅ. दिलीप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोगियों को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले गुणों से युक्त पोषण सामग्री की किट वितरित की गई। इस अवसर पर नि-क्षय मित्रों ने कहा कि महाविद्यालय की प्राचार्य पुष्पा नेगी द्वारा नि-क्षय मित्र योजना के तहत सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत महाविद्यालय स्टाफ से नि-क्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा कि वे इन सभी 10 टीबी रोगियों के पोषण व उनका इलाज पूरा होने तक उनकी देखरेख का जिम्मा लेते हुए मदद का भरसक प्रसार करेंगे।