Latest News

आध्यात्मिक वातावरण में होगा जीवन का पुनर्निर्माण - स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में द रेस्क्यू फाउंडेशन, मुम्बई से 70 से अधिक बच्चियाँ आयी। वे परमार्थ निकेतन के दिव्य वातावरण में योग, ध्यान, यज्ञ, सत्संग और मोटिवेशनल कक्षाओं का आनन्द ले रही हैं। पूज्य स्वामी जी के दर्शन और परमार्थ निकेतन गंगा आरती उनके लिये अद्भुत आकर्षण का केन्द्र है।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 26 अप्रैल। परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में द रेस्क्यू फाउंडेशन, मुम्बई से 70 से अधिक बच्चियाँ आयी। वे परमार्थ निकेतन के दिव्य वातावरण में योग, ध्यान, यज्ञ, सत्संग और मोटिवेशनल कक्षाओं का आनन्द ले रही हैं। पूज्य स्वामी जी के दर्शन और परमार्थ निकेतन गंगा आरती उनके लिये अद्भुत आकर्षण का केन्द्र है। परमार्थ निकेतन विगत कई वर्षो से द रेस्क्यू फाउंडेशन की बच्चियों को अनेक प्रकार से सहायता, सुरक्षा और सहयोग प्रदान कर रहा है। त्रिवेणी आचार्य जी दृढ़ संकल्पित होकर युवा लड़कियों के बचाव में सलंग्न हैं। त्रिवेणी आचार्या जी ने अपने संगठन द रेस्क्यू फाउंडेशन के माध्यम से बाल तस्करी के 4,000 से अधिक पीड़ितों को बचाने का साहसपूर्ण कार्य किया हैं तथा यह यात्रा अभी भी जारी हैं। उनके नेतृत्व में बच्चियों को स्वास्थ्य देखभाल, कानूनी सहायता, परामर्श, पोषण, पौष्टिक भोजन और मनोवैज्ञानिक परामर्श और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि रेस्क्यू फाउंडेशन बच्चियों के लिये एक सुरक्षित और समर्थित घर हैं जहां पर बच्चियों को अपने जीवन का पुनर्निर्माण करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post