Latest News

रुद्रप्रयाग में 15वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक


15वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका व नगर पंचायतों को सरकार द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष नगर निकायों द्वारा खर्च की गई व अवशेष धनराशि के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 अप्रैल, 2023 15वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका व नगर पंचायतों को सरकार द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष नगर निकायों द्वारा खर्च की गई व अवशेष धनराशि के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों से 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी धनराशि व्यय की जानी है उन योजनाओं जिसमें साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट व जल संरक्षण के प्रस्ताव तैयार करते हुए धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार से कोई विलंब एवं ढिलाई न बरती जाए। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सुशील कुमार कुरील, नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल, अगस्त्यमुनि कैलाश सिंह पटवाल, केदारनाथ हर्षवर्धन रावत, डीसीएस बिष्ट एसएओ एवं रोबिन सिंह सहायक स्थानीय निकाय जिला कार्यालय आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post