आस्था की नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र में प्रतिदिन श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु आते हैं। ऐसे में हर की पौड़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार वह नशा प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु हिंदू सेना ने हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा को हरकी पैड़ी के आसपास क्षेत्र को नशा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 29 अप्रैल आस्था की नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र में प्रतिदिन श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु आते हैं। ऐसे में हर की पौड़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार वह नशा प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु हिंदू सेना ने हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा को हरकी पैड़ी के आसपास क्षेत्र को नशा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। भगवा हिंदू सेना ने अपनी इस मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी वार्ता की है।भगवा हिंदू सेना का आरोप है कि हरकी पैड़ी के आस पास के क्षेत्र में कुछ असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा को तार तार करते हुए नशे का सेवन किया जा रहा है और नशे के सेवन के बाद ये लोग हर की पैड़ी के आस पास घूमते रहते है। जिसके चलते हरकी पैड़ी गंगा घाट के आस पास का माहौल खराब होने के साथ ही ये नशेड़ी लोग यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खतरा बन सकते हैं।इसी के साथ इन नशेड़ियों के कृत्यों के कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है।भगवा हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा से वार्ता की।भगवा हिंदू सेना के पदाधिकारियों इस सम्बंध में नगर कोतवाल भावना कैंथोला से मुलाकात कर हरकी पैड़ी के निकट गंगा घाटों में नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भगवा हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप रोड ,उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष वर्मा, दीपिका शर्मा, माधुरी गोड़, अनिता सिंह, जुगनिश शर्मा, मनीषा सूरी, कालू वर्मा आकाश पाल, अमिता गुप्ता, मंजु सिंह, आदि हिंदू सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।