Latest News

पौड़ी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों की विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता, तेजी से और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/01 मई, 2023ः सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों की विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता, तेजी से और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों को अपने-अपने विभागीय कार्यों में नये-नये इनीशिराटिव लेने, रिसर्च और शोध के साथ स्थानीय कंडिशन तथा व्यावहारिक अप्रोच अपनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जहां-जहां पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है तथा जहां कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है वहां तत्काल सुधार करें। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्डामुक्त करने तथा जहां पर सड़क निर्माण और सुधारीकरण के कार्य हो रहे हैं उसमें गुणवत्ता को बेहतर करने को कहा। मा0 सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षकों के अक्सर विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले तथा दूरस्थ क्षेत्रों से नियम विरूद्व आवागमन करने वाले शिक्षकों की शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच करते हुए तद्नुसार कार्यवाही करने के सक्ती से निर्देश दिये। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संतुलित तैनाती करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय, पेयजल और विद्युत की व्यवस्था में वर्तमान समय में यदि सुधार करने की जरूरत है तो उस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उद्यान विभाग को जलवायु में हो रहे बदलाव के चलते बागवानी में नई-नई वैराइटी और नये-नये स्थानों पर मिट्टी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बागवानी करवाने के निर्देश दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post