जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को नन्दानगर ब्लाक सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोंगों ने 49 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की। जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी शिकायतें सुनते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 02 मई,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को नन्दानगर ब्लाक सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोंगों ने 49 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की। जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी शिकायतें सुनते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, उनको पूरा करने के लिए समयबद्धता के साथ कार्रवाई की जाए। तहसील दिवस में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता के मौजूद न रहने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। तहसील दिवस में मोख मोल्ला, सरपाणी, धुर्मा, कुंडी, ल्वाणी, लुंतरा, तांगला, फरखेत, सेमा, बूरा आदि दूर दराज गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सोलर लाइट, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पुलिया निर्माण, मुआवजा, पीएम आवास, आर्थिक सहायता, घाट बाजार से जुड़ी विभिन्न समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। घाट बाजार में नालियां व स्कवर न होने से जल भराव की समस्या, बाजार में स्ट्रीट लाईट, महिला शौचालय शुरू न होने, पार्किंग निर्माण, कूडा निस्तारण से जुडी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने लोनिवि, जिला पंचायत व एसडीएम को संयुक्त निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सरपाणी मोटर मार्ग पर नाली व स्कवर न होने से आवासीय भवनों खतरा, मोलागाढ-सेमा-मटई मोटर मार्ग पर पुस्तें क्षतिग्रस्त होने, सिरकोट-मदकोट मोटर मार्ग से प्रभावित काश्तकारों का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबधित सडक निर्माणदायी संस्थाओं को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।