Latest News

श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए


श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 03 मई, 2023 श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम में सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा भारी बारिश व बर्फवारी में विषम कठिन परिस्थितियों में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया कि केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व ठोस अपशिष्ट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए बर्फवारी होने तक विशेष रोस्टर बनाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post