तीर्थ नगरी हरिद्वार में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां हर की पैड़ी के निकट पंतदीप पार्क में नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगाए गए कूड़े के ढेर के पास देवभूमि उत्तराखंड की सरकार द्वारा राष्ट्रमाता घोषित गाय काल के ग्रास में समा गई जिसका जिम्मेदार नगर निगम को माना जा रहा है।
रिपोर्ट - अजय शर्मा
तीर्थ नगरी हरिद्वार में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां हर की पैड़ी के निकट पंतदीप पार्क में नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगाए गए कूड़े के ढेर के पास देवभूमि उत्तराखंड की सरकार द्वारा राष्ट्रमाता घोषित गाय काल के ग्रास में समा गई जिसका जिम्मेदार नगर निगम को माना जा रहा है। सर्वविदित है की हर की पैड़ी से सटे पंतदीप पार्किंग /खुले मैदान में गंगा के तट पर तमाम नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर शहर भर का कूड़ा कचरा इकट्ठा किया जाता है इस कूड़े के ढेर पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में गोवंश भूख की तलाश में आते हैं। तथा अपनी भूख मिटाने के लिए पॉलिथीन युक्त कचरा खाने को विवश हैं क्षेत्र के निवासियों का आरोप है की इस संबंध में उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गई तथा मानवाधिकार आयोग में भी इस बात की शिकायत की गई है लेकिन विभिन्न शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसका परिणाम यह है की अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और पॉलिथीन युक्त/दुर्गंध युक्त कूड़ा कचरा खाने के कारण भूख से तड़फता गोवंश मौत के मुहाने पर हैं।जिसका परिणाम आपके सामने हैं।