Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयबद्वता के साथ निस्तारण किया जाए। कोई भी शिकायत किसी भी स्तर पर अनावश्यक लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आम लोगों की सुविधा और जरूरतमंदों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बनाई गई है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 04 मई,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयबद्वता के साथ निस्तारण किया जाए। कोई भी शिकायत किसी भी स्तर पर अनावश्यक लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आम लोगों की सुविधा और जरूरतमंदों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बनाई गई है। इसमें विभागों से संबधित जो भी शिकायतें दर्ज होती है, उनका बेहतर समाधान करते हुए शिकायतकर्ता को भी इससे अवगत कराए। इस दौरान विभागीय स्तर पर दर्ज शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहॉ, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post