Latest News

रुद्रप्रयाग भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण


भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा ब्यूटी पाॅर्लर प्रबंधन के लिए आवेदन करने वाले जनपद के तीनों ब्लॉक के 32 प्रशिक्षणार्थियों को जनपद मुख्यालय में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 04 मई, 2023 भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा ब्यूटी पाॅर्लर प्रबंधन के लिए आवेदन करने वाले जनपद के तीनों ब्लॉक के 32 प्रशिक्षणार्थियों को जनपद मुख्यालय में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा रुद्रप्रयाग के मुख्य प्रबंधक मोहन कवल, आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक अंजली कुशवा व भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक सुमित आर्या द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक मोहन कवल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंको में खाते खोलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी का भविष्य में बैंको से वित्तीय व्यवहार भी बेहतर होना चाहिए ताकि वे बैकों की हर तरह की वित्तीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। मुख्य प्रबंधक अंजली कुशवाह द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि आज के दौर में ब्यूटी पाॅर्लर की बाजार में बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बैंक से ऋण लेकर भविष्य में अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। उन्होंने बैंक से मिले ऋण का अपने व्यवसाय में सही से इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक सुमित आर्या ने विस्तार से बैंकिंग संबंधित जानकारियां देते हुए डिजिटल बैंकिंग, सिबिल स्कोर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा आरसेटी संस्थान के बारे में बताया गया साथ ही संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post