Latest News

हरिद्वार में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ओवरहैंड टैंक व ट्वैल/पम्प हाऊस के निर्माण


भारत सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में पेयजल निगम, जल संस्थान एवं अमृत द्वारा विभिन्न न्याय/ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ओवरहैंड टैंक व ट्वैल/पम्प हाऊस के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । भारत सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में पेयजल निगम, जल संस्थान एवं अमृत द्वारा विभिन्न न्याय/ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ओवरहैंड टैंक व ट्वैल/पम्प हाऊस के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित इन योजनाओं का पारदशिता व गुणवत्ता की दृष्टि से भौतिक सत्यापन कराये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों-अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम हरिद्वार, एसडीएम लक्सर, एसडीएम भगवानपुर, एएसडीएम रूड़की, पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, डीडीओ, डीएसओ, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, खेल अधिकारी, डीओपीआरडी, सहायक निदेशक मत्स्य, डीएसटीओ हरिद्वार, डीपीओ हरिद्वार, बीडीओ नारसन-भगवानपुर,बीडीओ-एबीडीओ लक्सर, बीडीओ-एबीडीओ बहादराबाद, ईई लोक निर्माण, तहसीलदार भगवानपुर-लक्सर-रूड़की, हरिद्वार, एडीओ पंचायत, ईई लोक निर्माण रूड़की-लक्सर, ईई विद्युत लक्सर-भगवानपुर, एडीओ पंचायत बहादराबाद, ईई विद्युत,मायापुर, ज्वालापुर, सिडकुल, ईओ नगरपालिका शिवालिक नगर, ईओ नगर पंचायत पाडली गुर्जर, लण्ढौरा, झबरेड़ा, भगवानपुर, ढण्ढेरा, ईमलीखेड़ा पिरान कलियर, ईओ नगर पालिका लक्सर,सहायक आयुक्त गन्ना, ईई नलकूप खण्ड रूड़की-हरिद्वार, ईई सिंचाई आदि को भौतिक सत्यापन करते हुये अपनी रिपोर्ट निरीक्षण के समय स्वयं की मौके पर खींची गयी फोटो सहित मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post