Latest News

तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजाम मैं किसी प्रकार की कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं


संस्थागत कोरेंटिन फैसिलिटी में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजाम मैं किसी प्रकार की कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं । कहा की बाहर से आने वाले प्रवासियों के सीधे संपर्क में आने वाले कार्मिकों को पीपीई कीट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। ताकि वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख सके। श्री उनियाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में सामान्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

नई टिहरी/25 मई कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जनपद के कोविड प्रभारी सुबोध उनियाल ने नगर पालिका परिषद सभागार मुनीकी रेती में अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उनियाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि जनपद में प्रवासियों का आगमन बड़ी संख्या में हो रहा है। कहा की अधिकतर प्रवासी रेड जोन से संबंधित है। जिनको संस्थागत कोरेंटिन किया जाना आवश्यक है । संस्थागत कोरेंटिन फैसिलिटी में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजाम मैं किसी प्रकार की कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं । कहा की बाहर से आने वाले प्रवासियों के सीधे संपर्क में आने वाले कार्मिकों को पीपीई कीट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। ताकि वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख सके। उनियाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में सामान्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रवासियों जोकि एक से डेढ़ महीने तक कोरेंटिन पर रह कर आए हैं, की मनोदशा को ध्यान में रखते हुए कॉपरेट किया जाये।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों /रयूमर फैलाने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसे जाने की आवश्यकता है। कहा की पूरी दुनिया इस महामारी से झूझ रही है, इसे हमारा प्रदेश एवं जनपद भी अछूता नही है। उन्होंने कहा की इस समय हम सबका एकमात्र उद्देश्य मानवता की रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि कोरेंटिन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था सिंगल विंडो के रूप में की जाए ताकि भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ संक्रमण से बचा जा सके। कहा कि यह समय बहहत नाजुक है । इसमे सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने तहसील प्रशासन ऋषिकेश को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । ताकि भारी तादाद में पहुंच रहे प्रवासियों के ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने में आसानी हो सके। उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्या दूसरी ओर डायवर्ट न करने की भी नसीहत दी। कहा की यह समय समन्वय बनाकर साथ मिलकर कार्य करने का है, तभी कोरोना पर पार पाई जा सकती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना दृष्टिगत जनपद की अद्यतन स्थिति से कृषि मंत्री को अवगत कराया, जिस पर मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। वही मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद में मनरेगा के तहत श्रमिकों को दिए गए रोजगार की अधतन स्थिति की जानकारी दी। श्री उनियाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुनिकीरेती क्षेत्र में और पुलिस बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं ताकि बाहर से आए व्यक्तियों के अनावश्यक घूमने पर नकेल कसी जा सके । इस अवसर पर श्री उनियाल ने ईओ नगर पालिका 750 सुरक्षा किट भी सौंपी, किट में हैंड ग्लब्स, मास्क, सेनिटाइजर, सोप इत्यदि शामिल है। जिनको कॉरेन्टीन सेंटर्स में तैनात कार्मिको को उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, अडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद कुमार शाह, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेम लाल, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती बद्री प्रसाद भट्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Post