Latest News

136.45 करोड़ रूपया तथा प्रस्तावित रोजगार 774 की स्वीकृति दी गई।


विकास भवन सभागार पौडी में आज जिलाधिकारी गढ़वाल श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक की गई। बैठक में सिंगल विन्डो सिस्टम के अन्तर्गत 72 प्रस्तावों, प्रस्तावित पूॅजी निवेश 136.45 करोड़ रूपया तथा प्रस्तावित रोजगार 774 की स्वीकृति दी गई। साथ ही सिंगल विन्डो से प्राप्त नवीन आवेदन की भी स्वीकृति दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 29 मई 2020,विकास भवन सभागार पौडी में आज जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक की गई। बैठक में सिंगल विन्डो सिस्टम के अन्तर्गत 72 प्रस्तावों, प्रस्तावित पूॅजी निवेश 136.45 करोड़ रूपया तथा प्रस्तावित रोजगार 774 की स्वीकृति दी गई। साथ ही सिंगल विन्डो से प्राप्त नवीन आवेदन की भी स्वीकृति दी गई। जबकि विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 208 के तहत उद्यमों की चार इकाई को ब्याज उपादान 1 लाख 68 हजार 603 रूपया की स्वीकृति दी गई। 07 इकाई की विद्युत प्रतिपूर्ति 23 लाख 90 रूपया। दो इकाई की कालातीत विद्युत प्रतिपूर्ति 3 लाख 23 हजार 68 रूपया तथा एम.एस.एम.ई. नीति 2015 के अन्तर्गत ब्याज उपादान हेतु 15 इकाईयों की 31 लाख 80 हजार 533 रूपया स्वीकृत की गई। जिलाधिकारी ने महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा के ऐसे प्रस्तावों जिन पर शीघ्र निर्णय लिया जाना है, उन प्रस्तावों को तत्काल निस्तारित करें। जिससे लोगों के समय को बचाया जो सकें। उन्होने उत्तराखण्ड शासन से स्वीकृत ग्रोथ सेन्टर की समीक्षा करते हुए कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही दुगड्डा में आईएलएसपी की ग्रोथ सेन्टर की कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिस पर एपीडी ने कार्य पूर्ण होने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र प्रोडेक्सन शुरू करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में औद्योगिक विकास एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ बैठक में उपस्थित लोगों के सुझाव भी सुना। उन्होने उद्यमियों की समस्या एवं शिकायत सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उद्यमियों ने बताया कि बाहर के श्रमिक अपने घर जाने के बाद उनकी उद्योग कार्य में दक्ष श्रमिक के अभाव से कठिनाई हो रही है। जिस हेतु उन्होने उद्योग विभाग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने की मांग की । जिस पर जिलाधिकारी ने महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एपीडी सुनील कुमार, एलडीएम एन. के. शाह, जीएम डीआईसी मृत्युजय सिह, डीटीडीओ के.एस. नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिह राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, एसीएमओ डा. रमेश कुंवर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post