Latest News

इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है।


कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार (दिनांक 30.05.2020) कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों के प्रवासियों को उनके ग्रहराज्य जानी वाली रेलगाडियों एवं बसों मेें बैठाने से पहले उनके हाथों को सेनेटाईज कराया जा रहा है। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवियों द्वारा जिला प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता की जा रही है। रेलवे स्टेशन एवं भल्ला काॅलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी शंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवीयो ंद्वारा किया जा रहा है, तथा सोशल डिस्टंेन्स रखना, मास्क अनिवार्य रूप से लगाना, हाथों को बार-बार धोना, बुखार खाॅसी, जुखाम एवं श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षण होने पर चिकित्सा परिक्षण कराने हेतु भी हेल्फडेक्स के माध्यम से प्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है। आरोग्य सेतु एप को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आज भी देहरादून से मोतिहारी, बापूधाम (बिहार) जाने वाली रेडगाडी में हरिद्वार से जोडे गये छः बोगियों में बिहार के 432 प्रवासियों को उनके ग्रहराज्य भेजा गया। कुछ प्रवासियों में बडे ही दिल दहलाने वाले प्रवासी आये जिसमें दिव्यांग भी थे, जिनको पुलिसक्षेत्राधिकारी अभय सिंह, जी0आर0पी0 थाना इंन्चार्ज अनुज सिंह, कोविड सेल के पुलिस इंन्चार्ज हरपाल सिंह एवं रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने स्वयं ऐसे प्रवासियों को रेलगाडी में बैठाने में सहायता की। इसी प्रकार के दो परिवार जो साईकिलों से अपने ग्रहराज्य जा रहे थे, उनको भी उनकी साईकिल सहित रेलगाडी से उनके ग्रहराज्य भेजा गया। जिसमें एक 8 वर्ष की साधना नाम की बालिका अपनी छोटी साईकिल से अपने माता-पिता के साथ ग्रहराज्य जाने के लिये अतिउत्साहित थी। जब उससे पूछा गया कि आप इतनी दूर साईकिल से जा सकोगी तो उसने तुरन्त बैवाक जबाब दिया कि अगर पुलिस वाले अंकल रेलगाडी में नही बैठाते तो मैं भी अपने माता-पिता के साथ साईकिल से ही घर जाती। रेलवे स्टेशन पर समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा, सी0ओ0सिटी अभय सिंह, रेलवे पुलिस अधीक्षक मनोज कत्यिाल, रेलवे डी0ओ0एम0 गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक अतुल शर्मा, रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी, खानपान नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव एवं रेडक्रास स्वयं सेवी विकास देसवाल, डा0 अंशीका पुरी, डा0 शालू भट्ट आदि उपस्थित थे।

Related Post