Latest News

भाजपा के राशन वितरण कार्यक्रम के संबंध में मांगी जानका


श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार में भाजपा की ओर से 25 मई को आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम की अनुमति की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है। अधीर कौशिक ने मांग की है कि प्रशासन को आयोजन के अनुमति पत्र व कार्रवाई को सार्वजनिक करना चाहिए।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार, 1 जून। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार में भाजपा की ओर से 25 मई को आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम की अनुमति की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है। अधीर कौशिक ने मांग की है कि प्रशासन को आयोजन के अनुमति पत्र व कार्रवाई को सार्वजनिक करना चाहिए। ईमेल के माध्यम से प्रेषित किए गए पत्र में पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लाॅकडाउन-4 के दौरान 25 मई को भाजपा की ओर से राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में शामिल हुआ एक व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लाॅकडाउन में प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी आयोजन नहीं किया जा सकता है। दिशा निर्देशों के अनुसार शादी समारोह में 50 तथा किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले किसी भी आयोजन की अनुमति प्रशासन नहीं प्रदान कर रहा है। ऐसे में भाजपा द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोग राशन लेने के पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया है। कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति भी राशन लेने के पहुंचा था। जिसके चलते कई भाजपा कार्यकर्ताओं को होम क्वारंटिन भी करना पड़ा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जिला प्रशासन को भीड़भाड़ वाले आयोजनों की माॅनिटरिंग व वीडियोग्राफी करनी चाहिए, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के कारण अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गयी है। पंडित अधीर कौशिक ने कोरोना फैलने की संभावना वाले कार्यक्रम का आयोजन करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध कराने की मांग की है। 

Related Post