Latest News

सतपाल महाराज के पक्ष में भाजपा एकजुट


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पूर्व राज्यमंत्री अमिता लोहनी समेत तमाम भाजपाइयों ने विपक्षियों द्वारा किए जा रहे हल्ला प्रदर्शन को बताया औचित्यहीन।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हल्द्वानी (फाइनल कॉल ब्यूरो) उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अंतर्राष्ट्रीय संत सतपाल महाराज के कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर के बाद कांग्रेस तथा विपक्ष द्वारा किए जा रहे हल्ला प्रदर्शन को भाजपा ने औचित्यहीन करार दिया है भाजपा ने कांग्रेस तथा विपक्षियों को नसीहत दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करनी चाहिए ना कि उसके खिलाफ अनर्गल एवं अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने दूरभाष पर वार्ता करते हुए बताया कि कोरोनावायरस का संक्रमण वैश्विक महामारी है यह केवल भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व की गंभीर चिंता का विषय है और समूचा विश्व इसके रोकथाम के प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग कोरोनावायरस की भूमिका निभाते हुए राहत एवं बचाव के कार्य में लगे हैं तथा अपने स्तर से हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा कि परोपकार की ऐसी कोशिश के तहत यदि कोई कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसके प्रति सहानुभूति बरतनी चाहिए उसके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना उचित नहीं है तथा यह मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है उन्होंने सतपाल महाराज जी तथा अन्य के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की इधर हलद्वानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जहां सरकार की उपलब्धियों का बखान किया वहीं उन्होंने सतपाल महाराज संदर्भ में कहा कि कोरोना किसी के माथे पर नहीं लिखा होता है किसी भी व्यक्ति को यह पता नहीं चल पाता है कि उसे कोरोना है अथवा उसके अगल बगल का कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित और यदि किसी के अंदर कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होती है तो वह अपराधी नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्ष के लोग सतपाल महाराज के खिलाफ अनर्गल एवं औचित्यहीन बातें कर रहे हैं जो सर्वथा अनुचित है सतपाल महाराज के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्ष द्वारा सतपाल महाराज के संबंध में की जा रही टिप्पणी मानवीय मूल्यों को शर्मसार करती है क्योंकि हमारी भारतीय संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के सिद्धांत पर टिकी है कांग्रेस तथा विपक्ष के लोग अनर्गल बयानबाजी करके हमारी भारतीय संस्कृति की महान परंपराओं पर कुठाराघात कर रहे हैं रामनगर से महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने भी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय संत सतपाल महाराज के संदर्भ में कांग्रेस तथा विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणी तथा प्रदर्शन पर अफसोस जताया है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के प्रति सहानुभूति चाहिए तथा उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जानी चाहिए लेकिन कांग्रेस तथा विपक्ष अपनी ओछी राजनीति कर मानवीय मूल्यों की तिलांजलि देने में लगा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह नाटक ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है और जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी, सतपाल महाराज तथा सतपाल महाराज की आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ओछी राजनीति में उतर आई है लाल कुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने भी सतपाल महाराज प्रकरण में कांग्रेस तथा विपक्ष द्वारा किए जा रहे हल्ला प्रदर्शन पर करारा जवाब दिया हैउन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्ष जिस प्रकार की ओछी राजनीति कर रहे हैं उससे देवभूमि की पूरे देश में प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है क्योंकि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से ही सभी के कल्याण की भावना की है कांग्रेस तथा विपक्ष इन महान परंपराओं से हटकर अपनी निम्न मानसिकता का परिचय दे रहा है उत्तराखंड सोशल मीडिया आईटी प्रकोष्ठ के सह राज्य प्रभारी तथा सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने भी सतपाल महाराज के प्रति कांग्रेस द्वारा की जा रही टिप्पणी पर गंभीर चिंता जताई है उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस तथा विपक्ष के शुद्ध बुद्धि की कामना करते हैं और अपील करते हैं कि वे लोग इस प्रकार की ओछी राजनीति छोड़कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग प्रदान करें इधर प्रख्यात कथावाचिका संगीता किशोरी ने बिलासपुर से दूरभाष पर कहा कि उन्हें जब सतपाल महाराज जी के कोरोना वायरस के संक्रमण होने की जानकारी मिली तो वे काफी दुखी हुई तथा वे शीघ्र ही उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर बेहद दुख है कि आज कांग्रेस तथा विपक्ष के लोग एक युग संत के प्रति अशोभनीय तथा अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि कांग्रेस तथा विपक्ष के लोगों को भी कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की मदद में अपना सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।

Related Post