Latest News

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को उद्यमियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है


जामुन, नीम, गुड़ हल, कनेर आदि वृक्ष लगा कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक, Sidcul, श्री गणपति सिंह रावत जी के साथ अध्यक्ष सेवा हिमेश कपूर, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव विकास गर्ग, अनुज चौहान, संजीव गुप्ता, गुलशन चंडोक, पंकज चौहान, सुलभ जैन, रंजीत जालान, मनोज मिश्रा, अनुराग गुप्ता, बाबु, कीर्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवा पार्क, sidcul, मे 5 जून को उद्यमियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है । जामुन, नीम, गुड़ हल, कनेर आदि वृक्ष लगा कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक, Sidcul, श्री गणपति सिंह रावत जी के साथ अध्यक्ष सेवा हिमेश कपूर, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव विकास गर्ग, अनुज चौहान, संजीव गुप्ता, गुलशन चंडोक, पंकज चौहान, सुलभ जैन, रंजीत जालान, मनोज मिश्रा, अनुराग गुप्ता, बाबु, कीर्ति उपस्थित थे। वृक्ष लगाए धरती बचाए । अपने घर, उद्योग और दुकान के पास वृक्षो को पानी दे कर बचाने की समाज से अपील की गई । बच्चों में पर्यावरण जागरूकता अभियान का सोशल distance के साथ आरंभ किया गया । टीम सेवा

Related Post