Latest News

हरिद्वार में जिला स्तरीय समीक्षा/सलाहाकार समिति की द्वितीय विशेष बैठक


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज जिला स्तरीय समीक्षा/सलाहाकार समिति की द्वितीय विशेष बैठक रोशनाबाद सभागार में ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में भारत सरकार तथा राज्य सराकार की बैंको से संचालित होने वाली योजनाओं पर इस विशेष बैठक की अध्यक्षता की।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज जिला स्तरीय समीक्षा/सलाहाकार समिति की द्वितीय विशेष बैठक रोशनाबाद सभागार में ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में भारत सरकार तथा राज्य सराकार की बैंको से संचालित होने वाली योजनाओं पर इस विशेष बैठक की अध्यक्षता की। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक श्री अनिल कुमार झा को आर्थिकी सुधार के विषय में विशेष निर्देश दिये। हालांकि, पारम्परिक डीएलआरसी बैठक में सभी सरकारी विभागों और बैंक प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सूक्ष्म रूप में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के कारण बैठक में केवल कुछ बैंकों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया। जिलाधिकरी ने 13 मई को हुई प्रथम विशेष बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन प्रगति बैंक अधिकारियों से ली गयी। डीएम ने विभागीय अधिकारी तथा बैंक अधिकारियों से कहा कि यह बैठक करने का उद्देश्य केवल कार्य करना नहीं बल्कि कोरोना के कारण देश में बने विपरीत अािर्थक हालातों से लोागें को बचाना है। अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए सभी कार्य मिशन के रूप में करने होंगे। विभागों और बैंकों पर कार्रवाई किये जाने की नौबत आये इससे पहले सभी को संवेदनशील होकर ये कार्य करने हैं। अर्थ वयवस्था को फिर से मजबूत बनाने के लिए बैंको को साहस दिखाना होगा, पहले की आपदाओं के बाद भी अर्थ व्यवस्था को सम्भालने में बैंकों ने काफी रिस्क लेकर कार्य किये थे। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में बैंक शाखाओं में पिछ्ले वित्तीय वर्ष के लम्बित ऋण आवेदनों का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में निष्पादन करने के 07 जून का तक का समय जिलाधिकारी द्वारा दिया और इसके बाद यदि आवेदनों के बिना स्पष्ट कारण लम्बित होने के मामले संज्ञान में आयेंगे तो छूट गये एक भी मामले की जानकारी आरबीआई को दे दी जायेगी। डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना से सम्बंधित आवेदनों का निस्तारण हर हालत में 7 जून तक निस्तारित कर दिये जाये। यदि बैंक शाखाओं को किसी भी प्राप्त ऋण आवेदन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो इसे संबधित विभाग को आवेदन प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर लौटा दिया जाय। आवेदन लौटाने का कारण स्पष्ट बताया जाये, यदि आपत्ति का निस्तारण आवेदक द्वारा कर दिया जाता है तो पुनः आवेदन स्वीकृत किया जा सकता है। बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत के बाद भी आवेदकों को लम्बी अवधि तक न रोका जाये जल्दी आवेदकों ऋण वितरित कर दिया जाए। लीड बैंक मैनेजर द्वारा सरकारी विभाग एवं बैंक समन्वयक विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित ऋण आवेदनों का शाखावार विवरण भी जिलाधिकारी को दिया। जिस पर डीएम ने 07 जून तक निस्तारित कर दिये जाने के निर्देश बैंको को दिये। जिलाािधकारी ने लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार झा के जून 30 को सेवानिवृत्त होने पर उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की प्रशंसा की। यह बैठक एलडीएम श्री झा के कार्यकाल की अन्तिम समीक्षा बैठक होने के कारण सभी अधिकारियों ने उनके सम्मान में खडे़ होकर तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।

Related Post