Latest News

शिव तांडव स्तोत्र शरीर में ऊर्जा प्रस्फुटित कर रखें रोगों, व्याधियों से दूर : श्री महंत रवींद्र


हरिद्वार 6 जून मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में निर्मित शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी द्वारा आज जारी किया गया । सत्या आन लाइन प्रोडक्शन बैनर तले बने इस शिव तांडव स्तोत्र को स्वर प्रदान किया है डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य एसएमजेएन पीजी कॉलेज ने।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार 6 जून मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में निर्मित शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी द्वारा आज जारी किया गया । सत्या आन लाइन प्रोडक्शन बैनर तले बने इस शिव तांडव स्तोत्र को स्वर प्रदान किया है डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य एसएमजेएन पीजी कॉलेज ने। इस अवसर पर मंहत श्री रविंद्र पुरी ने कहा कि शिव तांडव स्तोत्र शरीर में एक नवीन ऊर्जा एवं स्फूर्ति को प्रस्फुटित करता है जिससे रोगो एवं व्याधियों से लड़ने में नई संजीवनी का संचार होता है। इस अवसर महंत श्री रविंद्रपुरी ने कहा कि कोरोना काल में देवाधिदेव महादेव सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे।जिस प्रकार नीलकंठ महादेव पहले भी पृथ्वी पर जब समुद्र मंथन के समय काल कूट विष की उत्पत्ति हुई थी,तब उन्होंने इस विष को अपने कंठ में धारण कर मानवता एवं पृथ्वी की रक्षा करी थी। अब उसी प्रकार इस महामारी से भी समस्त मानव जाति को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। शिव तांडव स्तोत्र को स्वर प्रदान करने वाले डॉ सुनील कुमार बत्रा ने महंत श्री रविंद्र पुरी एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट का भूरि भूरि आभार व्यक्त किया एवं कहा कि अब फिर एक बार चीन ने अनुसंधान मंथन के द्वारा कोरोनावायरस नामक महामारी को जन्म दें कर सम्पूर्ण मानवजाति के अस्तित्व को ही ख़तरे में डाल दिया है तथा इस कोरोनावायरस की आकृति भी महादेव के प्रिय फल धतूरे के फल से मिलती हैं! अतः दयालु महादेव अब पुनः अपने प्रिय फल धतूरे के माध्यम से इसकी औषधि का प्राकट्य करें एवं विश्व को कोरोना वायरस नामक महामारी से मुक्ति दिलाये। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप शर्मा मुख्य ट्रस्टी मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट, श्री अनिल शर्मा , दिगम्बर राज पुरी,दिगंबर राजगिरी,धनंजय गिरी,हेमंत टुटेजा,प्रतीक सुरी, पुरुषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Post