Latest News

उर्जा के स्रोत शिव तांडव स्तोत्र की मनमोहक प्रस्तुति


एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा महंत श्री रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में उर्जा के स्रोत शिव तांडव स्तोत्र के मनमोहक प्रस्तुति करण, इस कोरोना काल में छात्र - छात्राओं की समस्याओं के समाधान, उनके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का कालेज में विस्तार,लाकडाउन अवधि में निरन्तर समाज को घर पर रहने को प्रेरित करने, एवं सामाजिक नर सेवा नारायण सेवा में निरन्तर योगदान के लिए आज इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार 18 मई एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में उर्जा के स्रोत शिव तांडव स्तोत्र के मनमोहक प्रस्तुति करण, इस कोरोना काल में छात्र - छात्राओं की समस्याओं के समाधान, उनके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का कालेज में विस्तार,लाकडाउन अवधि में निरन्तर समाज को घर पर रहने को प्रेरित करने, एवं सामाजिक नर सेवा नारायण सेवा में निरन्तर योगदान के लिए आज इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र जगदीश लाल पाहवा,प्रो पी एस चौहान, हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन एवं देवेन्द्र शर्मा ने भेंट किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही डॉ सुनील कुमार बत्रा ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं से माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का ध्यान उस समय आकर्षित किया गया था जब वह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर महंत श्री रविंद्र पुरी से मिलने एवं नमन करने के लिए आए थे।उस समय डॉ बत्रा ने छात्र छात्राओं की लॉक डाउन पीरियड में साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में हों रहीं अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तथा कतिपय छात्र छात्राओं के द्वारा परीक्षा शुल्क भरने में भी असमर्थता व्यक्त की गई थी ,उन्होंने छात्र-छात्राओं की ओर से मांग की थी कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें। उनकी इस जायज़ मांग पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक विस्तारित कर दिया था। इसके साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी को कॉलेज परिसर में जमा करने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया गया था।

Related Post