Latest News

श्रीनगर के होटल व्यवसायियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया


श्रीनगर होटल एसोसिएशन द्वारा कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान मद्दे की मार झेल रहे होटल व्यवसायियों बिजली पानी जैसी 9 मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर होटल एसोसिएशन द्वारा कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान मद्दे की मार झेल रहे होटल व्यवसायियों बिजली पानी जैसी 9 मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया। उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई के होटल व्यवसाय बदहाली के कागार पर आ गया है यह होटल केवल चार धाम यात्रा के दौरान ही चलते हैं चार धाम यात्रा लॉक डाउन के दौरान बंद है ऐसे में होटलों के खर्चे उन्हें आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर कर देंगे अगर इन होटलों को सरकार बचाना चाहती है बिजली पानी सहित 1 वर्ष के सभी बिल माफ करने होंगे। उत्तराखंड के पहाड़ी मार्ग के होटलों की स्थिति और भी भयावह हो गयी है क्योंकि इन यात्रा मार्गों में वर्ष भर में मात्र दो माह का ही सीजन होता है जिससे वे वर्ष भर की रोजी रोटी चलाते हैं , इस वर्ष का सीजन लॉक डाउन के कारण रदद् हो चुका है ऐसे में होटल स्वामी अपने को बेबस महसूस कर रहे हैं, होटल उद्यमी अपनी आजीविका चलाने हेतु आपसे निम्न 9 सूत्री माँग प्रस्तुत सरकार के सामने प्रस्तुत की है । 1-होटल के बिजली के बिल एक वर्ष के लिए माफ़ किये जायें, 2-पानी के बिल एक वर्ष के लिए माफ़ किये जायें , 3-होटल को लोन के ब्याज से एक वर्ष के लिए मुक्त किया जाए, 4-होटल में यूजेज चार्जेज को एक वर्ष तक न लिया जाए , 5-होटल की फायर व अन्य रजिस्ट्रेशनों के नवीनीकरण के लिए एक वर्ष तक छूट दी जाए , 6-शासन प्रशासन कर्मचारियों के वेतन व होटल के रखरखाव हेतु भी होटलर्स को आर्थिक सहयोग प्रदान करें, 7-होटलर्स को आर्थिक स्थिति सुधरने तक ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाए, 8- लोन की किश्त भुगतान हेतु भी एक वर्ष की मोहलत दी जाए , 9-होटल परिसर का समय- समय पर सैनीटाईजेशन करवाया व संक्रमण फैलने से रोकने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जाए, यदि सरकार इन समस्याओं को देखते हुए भी होटल उद्यमियों की समाधान का संज्ञान न लिया गया तो वह श्रीनगर होटल एसोसिएशन के समस्त उद्यमी आन्दोलन को बाध्य होंगे तथा एक सप्ताह तक सभी होटलों में तालाबंदी का कठोर निर्णय भी लिया गया है यह निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष अपल रतूड़ी, सचिव विनीत पोस्ती ,व पूर्व सचिव नरेश नौटियाल बताई।

Related Post