Latest News

मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य ने बैठक में लोगों को राहत दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।


मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं संस्कृत शिक्षा डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - 

अल्मोड़ा 25 जुलाई, 2023, मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं संस्कृत शिक्षा डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु तथा अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री धनसिंह रावत का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन में विशेष सतर्कता बरतते हुए अवरुद्ध सड़कों को खोलने हेतु त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि राशन वितरण, विद्युत वितरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, गैस आपूर्ति बनाए रखें । उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुद्ध तथा स्वच्छ पेयजल जनता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल के प्रयोग से 80 प्रतिशत तक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसलिए उन्होंने बरसती सीजन में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद के लिए आपदा के दृष्टिगत सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिनके माध्यम से मुवावजा, मरम्मत समेत अनेक कार्य किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा के दृष्टिगत अल्मोड़ा के प्रति संवेदनशील है। इस दौरान उन्होंने जनपद में आपदा से हुए नुकसान, तैयारियों तथा सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से मंत्री धन सिंह रावत को जनपद की आपदा संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने बताया कि सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने पर तथा उनको जल्द से जल्द खोलने हेतु जनपद भर में 60 जेसीबी तैनात की गई हैं, साथ ही सभी तहसीलों में आपदा कंट्रोल बनाए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण बैठक में आए हैं तथा जो निर्देश मा0 प्रभारी मंत्री ने आपदा के दृष्टिगत दिए हैं, उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post