Latest News

प्रवासी नागरिकों की घर वापसी लगातार जारी है।


कोरोना संकट के चलते प्रवासी नागरिकों की घर वापसी लगातार जारी है देश के विभिन्न प्रदेशों से अभी तक जनपद चमोली के 27802 प्रवासी घर लौट चुके है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 09 जून,2020,कोरोना संकट के चलते प्रवासी नागरिकों की घर वापसी लगातार जारी है। देश के विभिन्न प्रदेशों से अभी तक जनपद चमोली के 27802 प्रवासी घर लौट चुके है। जिसमें यूपी से 1387, गुजरात से 426, राजस्थान से 864, मध्यप्रदेश से 110, हिमांचल से 253, दिल्ली से 2416, पंजाब से 720, हरियाणा से 1949, महाराष्ट्र से 854, आन्ध्र प्रदेश से 165, दमनदीप से 22, जम्बू कश्मीर से 41, गोवा से 182, दादार एंड नगर हवेली से 149, तमिलनाडू से 40, पश्चिम बंगाल से 8, बिहार से 9, कर्नाटक से 134, तेलंगाना से 19, अरूणांचल प्रदेश से 2, केरला से 33, छत्तीसगढ से 4, अंडमान निकोबार से 4, झारखंड से 7, असम से 6, लद्ाख से 1 सहित कुल 9805 प्रवासी घर पहुॅचे है। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं अन्य जनपदों से 17997 प्रवासी अपने घर पहुॅचे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार घर लौटे प्रवासियों की मेडिकल जाॅच के बाद क्वारेंटीन किया गया। मेडिकल टीम प्रतिदिन क्वारेंटाइन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटी है। संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लगातार जाॅच के लिए भेजे जा रहे है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए सख्ती से नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है। घर लौटे प्रवासियों में अधिकांश क्वारेंटाइन पूरा कर चुके है। जबकि अभी भी 365 प्रवासी फेसलिटी तथा 5015 होम क्वारेंटीन में चल रहे है। होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की निगरानी एवं देखभाल के लिए जिले के सभी 610 गांवों में शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, आशा वर्कर एवं ग्राम प्रधान की तैनाती की गई है। ड्यूटी पर तैनात इन सभी कार्मिकों की सुरक्षा के मध्येनजर जिलाधिकारी ने इन कार्मिको को फेस सील्ड एवं हौम्योपैथिक दवा भी उपलब्ध कराई गई है। शिक्षा विभाग को ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में वितरण हेतु 720 फेस सील्ड एवं हौम्योपैथिक दवा, डीडीओ कार्यालय को ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों में वितरण हेतु 130 फेस सिल्ड एवं दवा उपलब्ध करा दी गई है। आशा वर्कर, ग्राम प्रधान एवं राजस्व उप निरीक्षकों के लिए सभी ब्लाकों में फेस सिल्ड भेजे जा रहे है, ताकि किसी भी कार्मिक में कोरोना का संक्रमण न हो सके।

Related Post