Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान


नरौरा गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ नदी की अप स्ट्रीम के राजघाट में तेज बहाव के कारण गंगा के किनारों पर जबरदस्त कटान हो रहा है जिससे लोग चिंतित है।

रिपोर्ट  - 

राजघाट में गंगा किनारे बना गंगा पार्क आश्रम पूरी तरह कटान की जद में आ गया है। बीती रात एक ओर की पूरी दीवार व एक कमरा गिर गया। जबकि आश्रम के नीचे कटान जा रही है। एडीएम वित्त्त एवं राजस्व मनोज सिंघल व तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह ने तहसील टीम के साथ कटान की स्थिति का निरीक्षण किया। तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों से गंगा किनारे लगी दुकानों को हटाने व गंगा पार्क आश्रम के शेड से अलग रहने की हिदायत दी। अधिकारियों ने ड्रैनेज प्रथम मेरठ के अधिकारियों को कटान रोकने की दिशा में तुरंत कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ नदी की अप स्ट्रीम के राजघाट में तेज बहाव के कारण गंगा के किनारों पर जबरदस्त कटान हो रहा है। जिससे लोग चिंतित है। गंगा किनारे बने गंगा पार्क की दीवार कटान के कारण गिर गई। भारी कटान के कारण गंगा पार्क के लेंटर के शेड की भी गिरने की आशंका है। गंगा नदी का जल स्तर लो फ्लड की श्रेणी में पहुंच गया है। राजघाट पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा किनारे लगी दुकानों व गंगा पार्क शेड से पीछे रहने के निर्देश दिए। गंगा नदी के बढे जलस्तर के कारण नरौरा बैराज की अप स्ट्रीम के राजघाट में गंगा के तेज बहाव के कारण नदी गांव की ओर कटान कर रही है।राजघाट में गंगा नदी का कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग के ड्रेनेज प्रथम मेरठ द्वारा जगह जगह लगाए गए बांस व रेत से भरे कटटे लगाए गए। ग्राम प्रधान पति ओमवीर सिंह ने बताया कि इसका अधिक लाभ नहीं हो पा रहा है। गत वर्ष कटान के स्थाई समाधान के लिए ड्रेनेज प्रथम मेरठ द्वारा 11 करोड़ 27 लाख की अनुमानित लागत वाली बाढ़ नियंत्रण परियोजना बनाई थी। जो तकनीकी सलाहकार समिति से पास होने के बाद स्थाई संचालन समिति में लंबित है। गंगा पार्क के गिरने के बाद गंगा के कटान से नमामि गंगा के तहत बनाए गए शवदाह गृह के भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। मनीष भारद्वाज अतरौली (अलीगढ़)

Related Post