Latest News

नियुक्तियों पर रोक बेरोजगारों के साथ धोखा- धस्माना


उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने 2020 को पहले रोजगार वर्ष घोषित किया और अब राज्य में सभी सरकारी विभागों में एक वर्ष तक के लिए सभी प्रकार की नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा कर राज्य के बेरोजगारों के साथ धोखा करने का काम किया है यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान लगाया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने 2020 को पहले रोजगार वर्ष घोषित किया और अब राज्य में सभी सरकारी विभागों में एक वर्ष तक के लिए सभी प्रकार की नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा कर राज्य के बेरोजगारों के साथ धोखा करने का काम किया है यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान लगाया , उन्होंने राज्य सरकार के कल जारी किए गए शाश्नादेश का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार से राज्य के सभी विभागों में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगाया है और आवश्यकता पड़ने पर ठेका प्रथा से कर्मचारियों की नियुक्तो का प्रावाधान किया है उस से प्रदेश भर के वो सभी युवा घोर निराशा हुए हैं जो रोजगार वर्ष में सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे थे । श्री धस्माना ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को ठेका कर्मचारी प्रदेश बनाना चाहती है । श्री धस्माना ने कहा कि कोरोना का बहाना बना कर राज्य भर में सभी विभागों में नियुक्तियां बन्द करने का फैसला अनुचित है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

Related Post