Latest News

शीतला माता महामाई मंदिर से सफाई अभियान का कार्य शुरू किया


विश्व हिंदू संस्था युवा मोर्चा नगर कनखल की टीम श्री शीतला माता महामाई मंदिर से सफाई अभियान का कार्य शुरू किया वह एक निर्णय लिया कि हरिद्वार के गंदे पड़े घाटों से पतित पावनी मां गंगा का जल दूषित होता है जब घाट गंदे रहते हैं तो घाटों की गंदगी पतित पावनी मां गंगा मैं जाकर उसके जल को भी दूषित करती है इसीलिए विश्व हिंदू संस्था के संस्थाप देवेंद्र प्रजापति एवं संरक्षक धीर सिंह पवार जी के दिशा निर्देश पर कार्य किया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 14 6 2020 में विश्व हिंदू संस्था युवा मोर्चा नगर कनखल की टीम श्री शीतला माता महामाई मंदिर से सफाई अभियान का कार्य शुरू किया वह एक निर्णय लिया कि हरिद्वार के गंदे पड़े घाटों से पतित पावनी मां गंगा का जल दूषित होता है जब घाट गंदे रहते हैं तो घाटों की गंदगी पतित पावनी मां गंगा मैं जाकर उसके जल को भी दूषित करती है इसीलिए विश्व हिंदू संस्था के संस्थाप देवेंद्र प्रजापति एवं संरक्षक धीर सिंह पवार जी के दिशा निर्देश पर कार्य किया है कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हफ्ते में एक दिन सफाई अभियान के नाम पर निकालकर प्रत्येक घाटों पूजा स्थल वह गली मोहल्ले जहां गंदगी पड़ी है उसको संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा क्षमता अनुसार साफ-सुथरा किया जाएगा इसी संकल्प को लेते हुए आज श्री शीतला माता मंदिर घाट कनखल की सफाई की गई संस्था के संरक्षक धीरसिंह पवार जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिया गया एक नारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के चलते जब स्वच्छ भारत होगा तो स्वस्थ भारत अपने आप ही हो जाएगा उसी के चलते विश्व हिंदू संस्था ने यह कार्य करना शुरू किया है और यह कार्य है हम नगर नगर जिला जिला प्रदेश प्रदेश सफाई कराने का प्रयास करेंगे अपने कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को भी जागरूकता दिलाई जाएगी कि वह अपने आसपास सफाई रखें ऐसी एक अच्छी शुरुआत के साथ संस्था द्वारा यह कार्य शुरू किया गया कार्य में प्रमुखता से भाग लेते संस्था कार्यालय प्रभारी राजकुमार प्रजापति संस्था कोषउपाध्यक्ष सतबीर सिंह राठौर संस्था युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत प्रजापति संस्था जिला प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापति संस्था जिला अध्यक्ष मयंक गीलडीयालजयप्रकाश लोधी, शुभम प्रजापति, प्रज्वल कर्णवाल, श्रेश्मनी त्रिपाठी, शिवम मेहता, शिवम वर्मा, मोहित चौहान, गौरव रोहेला, पंकज राजपूत, रूपक शर्मा, अंकित रुहेला, अभिषेक रुहेला, अंकित लोधी, रिंकू राजपूत, दीपक प्रजापति, विनीत प्रजापति, शिवा लोधी, विनीत प्रजापति, करण प्रजापति, दीपक कुमार, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post