Latest News

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज विक्षित महिला व उसके दो छोटे बच्चों को मिलाया परिजनो से


पौड़ी गढ़वाल के महिला थाना श्रीनगर में एक विक्षित महिला दो छोटे बच्चों के साथ दिनांक 16.06.2020 को श्रीनगर बाजार में घुमती हुई मिली। इस पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला व उसके बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना श्रीनगर लेकर आये, जहाँ पर *पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला को पानी पिलाकर अपनेपन का एहसास दिलाकर उनका पता जानने की कोशिश की ताकि उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

(श्रीनगर) जनपद पौड़ी गढ़वाल के महिला थाना श्रीनगर में एक विक्षित महिला दो छोटे बच्चों के साथ दिनांक 16.06.2020 को श्रीनगर बाजार में घुमती हुई मिली। इस पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला व उसके बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना श्रीनगर लेकर आये, जहाँ पर *पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला को पानी पिलाकर अपनेपन का एहसास दिलाकर उनका पता जानने की कोशिश की ताकि उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाए*, काफी पूछताछ करने पर *महिला ने अपना नाम हिमा देवी व अपने बच्चों का नाम लक्की उम्र-06 वर्ष व हैप्पी उम्र-05 वर्ष* एवं अपने *पति का नाम विनोद सिंह पुत्र जितार सिंह निवासी कुमेडा तहसील पोखरी जिला चमोली बताया गया।* इस पर महिला के पति से टेलीफोन द्वारा सम्पर्क कर बताया गया कि आपकी पत्नी व बच्चें हमारे पास महिला थाना श्रीनगर में है एवं महिला के के पति को थाने बुलाकर उक्त महिला व उसके दो छोटे बच्चों को महिला के पति विनोद सिंह के सुपुर्द किया गया। *परिवार जनों से मिलकर उक्त महिला बहुत खुश हुई,* उक्त महिला के पति विनोद द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के कारण मेरी नोकरी चली गयी है। इस पर *महिला थाना श्रीनगर में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को राशन, फल व बच्चों को कपडे दिये।* पुलिस के इस नेक कार्य की स्थानीय जनता और महिला के परिवार जनों द्वारा काफी सराहना की और उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।

Related Post