Latest News

अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य पर भी ध्यान दें,"डॉ विनय सेठी


ज्ञान गंगा एकेडमिक एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक वैबिनार जिसका टाइटल था 'क्या मैं अपने बच्चे को जानता हूं?'का आयोजन किया गया वैबिनार का आयोजन सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की कड़ी में एक और प्रयास था।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

ज्ञान गंगा एकेडमिक एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक वैबिनार जिसका टाइटल था 'क्या मैं अपने बच्चे को जानता हूं?' का आयोजन किया गया वैबिनार का आयोजन सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की कड़ी में एक और प्रयास था सोसायटी के सेक्रेटरी मनोहर दत्त पंचोली ने बताया कि वैबिनार का उद्देश्य आजकल बच्चों और परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ती दूरियों पर साथ ही साथ समाज व परिवारों के आपसी रिश्तो तथा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों जैसे कि अध्यापकों स्कूल प्रबंधकों तथा अभिभावकों के बीच एक समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम में स्पीकर डॉ विनय सेठी जी जो वर्तमान में उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा अपने मोटिवेशनल सैशन के लिए न सिर्फ हरिद्वार में बल्कि अन्य शहरों में भी प्रख्यात हैं ने अपने इस सेशन में बहुत से बिंदुओं को छुआ तथा पार्टिसिपेंट्स को कई मुद्दों पर सोचने के लिए मजबूर किया। जैसे कि परिवारों में मोबाइल का बढ़ता चलन, बच्चों का शिक्षा में अरुचि, परिवार के सदस्यों में आपस में समन्वय ना होना, शिक्षकों के अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी तथा कर्तव्य, अभिभावकों के अपने बच्चों से तथा अपने बच्चों के शिक्षकों से संबंध तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार तथा सुझाव रखे जिनका सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने खुले दिल से सराहा लगभग 2 घंटे से ज्यादा चले सेशन में डॉक्टर सेठी ने समाज के विभिन्न पक्ष को सभी के सामने रखा तथा किस प्रकार इस महामारी के दौरान विभिन्न बदलाव आए हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे हमारे दैनिक जीवन के व्यवहार में हो उसके अनुरूप कार्य करने पर बल दिया तथा कठिन परिस्थितियों में अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों पर भी सभी को ध्यान देने के लिए प्रेरित किया|कार्यक्रम में संस्था द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय दि ज्ञान गंगा एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया संस्था द्वारा कई स्कूलों को इस सेशन में जुड़ने के लिए निमंत्रण दिया गया था तथा बहुत से स्कूलों की अध्यापिकायें तथा अध्यापक इस सेशन में जुड़े जिनका हम हृदय से धन्यवाद देते हैं। मुख्य रूप से हमारे इस सेशन के गेस्ट आदरणीय डॉ यशबीर सिंह जी (डिप्टी डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स ,डीएवी यूनिवर्सिटी,जालंधर,) हरीश भदूला जी, श्रीमती पूनम राठौर, पूर्णिमा, प्रतिभा चौहान, श्रीमती बोरा मैम, रेनू पोखरियाल आदि अन्य विद्यालयों से इस सेशन में शामिल हुए तथा प्रोग्राम के अंत में हरीश भदूला जी ने अपने सुंदर शब्दों से डॉक्टर सेठी जी की तथा उनके इस शानदार सेशन के लिए उनका अभिनंदन और धन्यवाद दिया इस सेशन में पैनलिस्ट की भूमिका में रहे साइंटिस्ट पवन भारती जी ने भी अंत में कार्यक्रम को संबोधित किया, मंच संचालन समिति के सेक्रेटरी मनोहर पंचोली द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों श्रीमती शांति उप्रेती, गीता नैनवाल, श्री सी डी नैलवाल, हरीश भदूला, आर एस सिंह, मनमोहन बिंजोला जी तथा दि ज्ञान गंगा एकेडमी के समस्त स्टाफ तथा श्री पवन भारती जी का विशेष सहयोग रहा| उपस्थित जनों में उपस्थित जनों में कुछ अध्यापकों की फोटो प्रथम हरीश भदूला जी, डॉ यशवीर सिंह , स्पीकर श्री विनय कुमार सेठी ,श्रीमती मीरा पंचोली वह श्रीमती प्रतिभा चौहान

Related Post