Latest News

मांगे न माने जाने से क्षुब्ध श्रीनगर होटल एसोसिएशन ने लिया 15 दिन और होटल बन्दी का फैसला अब 30 जून à


श्रीनगर होटल व्यवसायियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है उन्होंने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि श्रीनगर श्रीकोट होटल एसोसिएशन के होटल उद्यमी विगत एक सप्ताह से अपने होटलों में अपनी नौ सूत्रीय वाज़िब माँगो को लेकर होटल बन्दी किये हुए थे ,लेकिन अफसोस जनक बात है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर होटल व्यवसायियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है उन्होंने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि श्रीनगर श्रीकोट होटल एसोसिएशन के होटल उद्यमी विगत एक सप्ताह से अपने होटलों में अपनी नौ सूत्रीय वाज़िब माँगो को लेकर होटल बन्दी किये हुए थे ,लेकिन अफसोस जनक बात है कि उत्तराखंड सरकार ने नौ मांगे स्वीकार करना तो दूर एक भी माँग पर विचार करना गवारा नहीं समझा ,जिसके चलते होटल उद्यमी खासे मायूस ,हताश व निराश हैं,सरकार की उदासीनता से खिन्न होटल उद्यमी आगे भी आन्दोलन जारी रखने को बाध्य हो गए हैं , जिसके चलते मज़बूरन होटल एसोसिएशन को 15 दिन और (30 जून तक) होटलों में तालाबन्दी का फैसला किया है , माननीय महोदय जैसा की सर्वविदित ही है कि यात्रा मार्ग के पहाड़ी क्षेत्रों में होटल व्यवसाय साल भर में मात्र दो माह ही अतिव्यस्त सीजन के रूप में चलता है ,इन्हीं दो माह मई- जून में होटल उद्यमी अपने साल भर का जीविकोपार्जन करते हैं , इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यह दो माह का अतिव्यस्त रहने वाला सीजन होटल उद्योग की बर्बादी का सीजन साबित हो रहा है,जिसके चलते जहाँ कर्मचारियों का वेतन देना भारी हो गया है वहीं बिजली ,पानी ,टेलीफोन, वाई -फाई ,यूज़र चार्जेज जैसे अनेकों खर्च होटल स्वामियों के सामने मुँह बाएं खड़े हैं, माननीय महोदय से पुनः करबद्ध गुज़ारिश है कि होटल उद्यमियों की इन 9 सूत्रीय जायज़ माँगो पर सहानुभूति पूर्वक मनन कर होटल उद्योग को बर्बादी के गर्त में जाने से रोकने का हरसंभव सकारात्मक प्रयास करें, जब होटल खुलेंगे तो होटल के रिसेप्शन स्टॉफ का ,हॉउस कीपिंग स्टॉफ का व रेस्टोरेंट सर्विस स्टॉफ का पर्यटकों से एक दम सामना पड़ेगा जिससे किसी भी कोरोना संक्रमित पर्यटक आने से उनकी कोरोना संक्रमित होने की बहुत अधिक संभावनाए बढ़ जायेगी, इसलिए होटल एसोसिएशन पुरज़ोर माँग करता है कि होटल के समस्त स्टॉफ के परिवार को सुरक्षा चक्र देने के लिए सरकार उनका 20 -20 लाख रुपये का बीमा करवाये व होटल स्वामी का भी 50 लाख का बीमा करवाये।

Related Post