Latest News

‘उद्योग सुविधा केन्द्र’’ का दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया।


हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने आज विकासभवन रोशनाबाद के सामने इंदिरा अम्मा भोजनालय परिसर में‘‘उद्योग सुविधा केन्द्र’’का दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में उद्योग सुविधा केन्द्र उद्योग एवं कामगारों के बीच सेतु का कार्य करेगा।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने आज विकासभवन रोशनाबाद के सामने इंदिरा अम्मा भोजनालय परिसर में ‘‘उद्योग सुविधा केन्द्र’’ का दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में उद्योग सुविधा केन्द्र उद्योग एवं कामगारों के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने इसे बेरोजगारों के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा विचार है जिसके क्रियान्वयन में गम्भीरता दिखानी होगी। आने वाले समय में इससे उद्योग एवं लेबर दोनों को फायदा मिलेगा। अन्य राज्यों से लाॅकडाउन अवधि में उत्तराखण्ड वापस आने वाले कामगारों के लिए यह योजना अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना। उद्योग सेवा केन्द्र में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन में अपने कार्यानुभव, स्किल इत्यादि की जानकारी भरकर दी जाएगी, जिसका आॅनलाइन रिकार्ड मेंटेन रखा जाएगा तथा औद्योगिक संस्थानों में मांग के अनुसार पंजीकृत व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल औढाकर तथा तुलसी पौधा भंेट कर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने औपचारिक रूप से सुविधा कार्ड वितरण प्रारम्भ किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती अंजनी रावत, हरेन्द्र गर्ग, जगदीश पाहवा, राज अरोड़ा, गौरव भसीन, अनिल तनेजा, सिडकुल मैन्युफैकचरिंग एसोशिएसन, पीएचडी चैम्बर, विशलाइफ, एमएसएमई के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Post