Latest News

नवीन सत्र प्रारंभ होने से पूर्व ही संबद्धता प्रकरण पर निर्णय होना आवश्यक : महंत श्री रविंद्र पु


एसएम जेएन पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव महंत श्री रविंद्र पुरी ने आज कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल पर बुलाकर निर्देशित किया कि वह यथाशीघ्र कॉलेज प्रबंधन समिति की एक आकस्मिक बैठक 17 जून को आहूत करें।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार 15 जून एसएम जेएन पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव महंत श्री रविंद्र पुरी ने आज कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल पर बुलाकर निर्देशित किया कि वह यथाशीघ्र कॉलेज प्रबंधन समिति की एक आकस्मिक बैठक 17 जून को आहूत करें। बैठक में मुख्य रूप से उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के आज समाचार पत्रों में प्रकाशित संबद्धता के विषय में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेकर निर्णय लिया जाएगा । यहां यह सूच्य हैं कि अभी तक कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध है तथा राज्य सरकार शीघ्र अति शीघ्र अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के लिए आदेश पारित कर सकती है। लेकिन उसके लिए प्रबंध तंत्र के द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पास होना आवश्यक है अतः इस महत्ती आवश्यक मुद्दे पर यथाशीघ्र निर्णय लिया जाना आवश्यक है क्योंकि नए सत्र का प्रारंभ होने से पूर्व ही कॉलेज की संबद्धता का निस्तारण आवश्यक है ।महंत श्री रविंद्र पुरी सचिव प्रबंधन समिति ने बताया की प्रबंधन समिति इस आपातकालीन बैठक में प्रस्ताव पास करके इस संदर्भ में आवश्यक निर्णय लेगी जिसको की राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय को सूचित किया जाएगा।

Related Post