Latest News

Dm ने स्टेजिंग एरिया गुलाबराय तथा जनपद के प्रवेश द्वार सिरोबगड़ का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी वंदना चैहान ने आज स्टेजिंग एरिया गुलाबराय तथा जनपद के प्रवेश द्वार सिरोबगड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 जून 2020, जिलाधिकारी वंदना चैहान ने आज स्टेजिंग एरिया गुलाबराय तथा जनपद के प्रवेश द्वार सिरोबगड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी सबसे पहले स्टेजिंग एरिया गुलाबराय तथा उसके बाद सिरोबगड़ पहुचीं जहाँ पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति जिसमें कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दें, उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार हेतु रखा जाए। तथा घर जाने वाले प्रवासियों की सूचना निगरानी समिति को तत्काल दी जाए। कहा कि जितने भी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की ड्यूटी पर तैनात हंै सबकी रेंडम सैंपलिंग होगी। उन्होंने ड्यूटी पर लगे कार्मिकांे का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि सभी कार्यरत कार्मिक स्वयं की सुरक्षा के लिए भी सतर्क रहें। साथ ही सरकार की गाइड लाइन्स का पालन करंे। अत्यधिक प्रवासियों के पहुंचने पर भीड़ लगने जैसी स्थिति को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने विशेष परिस्थिति के लिए एक रिजर्व टीम के लिए भी नोडल अधिकारी को आदेश दिए। अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के झा, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, सी ओ दीपक, गणेश लाल कोहली, परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post