Latest News

अभिनेता राजपाल यादव व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्री दक्षिण काली मंदिर में किया रूद्राभिषेक


श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के विशेष शिव अनुष्ठान में रविवार को बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल तथा यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य भी शामिल|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 27 अगस्त। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के विशेष शिव अनुष्ठान में रविवार को बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल तथा यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य भी शामिल हुई और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में रूद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की कामना की। अनुष्ठान प्रारंभ करने से पूर्व स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने राजपाल यादव व बेबी रानी मौर्य को माता की चुनरी व नारियल भेंटकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भगवान शिव के परम भक्त हैं। उनके द्वारा लगातार 18 घंटे एक ही आसन में बैठकर रूद्राभिषेक करना अदभूत है। वे जब भी उत्तराखंड आते हैं तो मां श्री दक्षिण काली के दर्शन कर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद अवश्य लेते हैं। उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में शूटिंग के लिए अनेक शानदार लोकेशन हैं। फिल्म निर्माताओं को इसका लाभ उठना चाहिए। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से उत्तराखंड में शूटिंग करने और आम लोगों से उत्तराखंड की हसीन वादियों में पर्यटन का लुत्फ उठाने की अपील भी की। चंद्रमा के दक्षिणी धु्रव पर जिस स्थान पर चंद्रयान तीन की लैंडिंग हुई है। उसे शिव शक्ति प्वांइट नाम दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे अच्छा कोई नाम नहीं हो सकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post