प्रबुद्ध हिन्दुओ की एक बैठक बुलाई जिसमे निर्णय लिया गया कि आगामी शारदीय नवरात्रि से श्री महाकाली पीठ में देवाधिदेव देव भगवान महादेव शिव व जगत जगतजन्नी माँ जगदम्बा का भव्य आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन पित्र अमावस्या 14 अक्टूबर 2023 से आरम्भ होकर 31 जनवरी 2023 तक चलेगा।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
श्री महाकाली पीठ मुरादनगर में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रबुद्ध हिन्दुओ की एक बैठक बुलाई जिसमे निर्णय लिया गया कि आगामी शारदीय नवरात्रि से श्री महाकाली पीठ में देवाधिदेव देव भगवान महादेव शिव व जगत जगतजन्नी माँ जगदम्बा का भव्य आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन पित्र अमावस्या 14 अक्टूबर 2023 से आरम्भ होकर 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। आयोजन के विषय मे बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की वाणी से मानवता की रक्षा के लिये जो अमृत प्रकट हुआ,उसे हम श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से जानते हैं।श्रीमद्भगवद्गीता हमे बताती है कि मानव को कभी भी किसी भी परिस्थिति में यज्ञ,दान और तप का परित्याग नहीं करना चाहिए।ये ही मानवता के कल्याण और धर्म रक्षा का एक मात्र मार्ग है।योगेश्वर श्रीकृष्ण के आदेश का पालन करते हुए ही श्री महाकाली पीठ में सभी सनातन धर्मावलंबियों को जगद्जननी माँ जगदम्बा व महादेव की अखण्ड भक्ति की प्राप्ति,सद्बुद्धि की प्राप्ति, सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म के मानने वालों के घर परिवार सहित उनके अस्तित्व की रक्षा,सनातन धर्म के शत्रुओं का विनाश,सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण और श्रद्धालु भक्तगणो की समस्त मनोकामना की पूर्ति हेतु श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि जी महाराज,अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेमगिरि जी महाराज व प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिदिन रूद्राभिषेक उपरांत एक सौ आठ दिवसीय सहस्र चण्डी व मां बगलामुखी महायज्ञ किया जाएगा। महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व सौभाग्यशाली बहने कलश यात्रा करेगी और महायज्ञ की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।