एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें एपिसोड के सीधा प्रसारण का आयोजन महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षता में किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 27 अगस्त, 2023 एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें एपिसोड के सीधा प्रसारण का आयोजन महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षता में किया गया। श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए बताया कि उनका मन की बात द्वारा आम जन में आत्मविश्वास जगाने का यह प्रयास आज एक बड़े जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। श्री महन्त ने चन्द्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता पर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व इसरो की समस्त टीम को साधुवाद प्रेषित किया। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज के नेतृत्व में महाविद्यालय निरन्तर न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि काॅलेज की प्रतिभायें लगातार प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रही हैं। प्रो. बत्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी निरंजनी सुपर-33 परीक्षा का आयोजन करेगा और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज के आदेशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा नाममात्र दरों पर प्रोफेशनल/ऐडआन कोर्स उपलब्ध करायेगा।