Latest News

शिक्षा में पिलर का काम कर रही है आनलाईन शिक्षण व्यवस्था।


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 शिव कुमार चैहान ने अन्सल विश्वविद्यालय, गुडगाॅव द्वारा आयोजित नेशनल वेबिनार विषय-आनलाईन रिर्सोस, पिलर फाॅर फयूचर एजूकेशन मे प्रतिभाग करते हुए कहाॅ कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था मूल्यपरक सिद्वान्तों पर आधारित है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार- गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 शिव कुमार चैहान ने अन्सल विश्वविद्यालय, गुडगाॅव द्वारा आयोजित नेशनल वेबिनार विषय-आनलाईन रिर्सोस, पिलर फाॅर फयूचर एजूकेशन मे प्रतिभाग करते हुए कहाॅ कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था मूल्यपरक सिद्वान्तों पर आधारित है। जिससे छात्रों का नैतिक एवं सामाजिक उत्थान संभव है। लेकिन कोविड के कारण उपजे संकट मे आनलाईन शिक्षण व्यवस्था सीमित संसाधनों के साथ बिना किसी पूर्व तैयारी के आरम्भ कर दी गई। जिसके परिणाम संतोषजनक मिल रहे है। वेबिनार में डाॅ0 शिव कुमार चैहान ने कहाॅ कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल तथा शिक्षण संस्थाओं को बंद रखकर जहां छात्रों के स्वास्थ्य को प्रभावित होने से बचाने में मदद मिली है, वही आधी अधूरी व्यवस्था के आरम्भ की गई आनलाईन शिक्षा से जहां मध्य सत्र की पढाई प्रभावित होने से रोकने मे भी फायदा हुआ। शिक्षकों को लाॅकडाउन एवं कर्पयु में सूचना तकनीक का बेहतर उपयोग करना सीखने मे भी लाभ हुआ है। परिणाम स्वरूप कोविड के कारण आनलाईन शिक्षण प्रक्रिया, शिक्षा के लिए पिलर सिद्व हुई है। जिसमें छात्र तथा शिक्षक दोनो ही लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर मोडरेटर डाॅ0 दीपा योगेश, डाॅ0 मदन लाल जाट, सहित के0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Post