Latest News

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण अभी 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध, सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।


जनपद में हुई भारी बारिश के कारण अभी 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 04 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 05 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 05 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 02 सड़कें अवरुद्ध है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 अगस्त, 2023 जनपद में हुई भारी बारिश के कारण अभी 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 04 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 05 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 05 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 02 सड़कें अवरुद्ध है। बंद सड़क मार्गों को आम जनमानस की आवाजाही शुरू करने के लिए संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हैं उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है। मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग के किमी 01, 03, 05 व 11 में दीवार क्षतिग्रस्त, भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग के किमी 04 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के किमी 01 में मलवा बोल्डर एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग के किमी 20 में पुनः मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post