Latest News

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को सैंपल जांच के लिए आदेश दिए हैं।


जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को सैंपल जांच के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही पूर्व में तैनात ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को तब तक क्षेत्र भ्रमण न करने के निर्देश दिए हैं, जब तक कि उनके द्वारा दी गई सैंपल की जांच रिपोर्ट नही आ जाती।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 17 जून 2020 जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को सैंपल जांच के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही पूर्व में तैनात ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को तब तक क्षेत्र भ्रमण न करने के निर्देश दिए हैं, जब तक कि उनके द्वारा दी गई सैंपल की जांच रिपोर्ट नही आ जाती। कोविड -19 महामारी के अंतर्गत जनपद में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी से आवश्यक रूप से समन्वय स्थापित करते हुए रोस्टर के अनुसार सैंपलिंग करने के आदेश देते हुए जिलाधिकारी वंदना चैहान ने कहा कि पूर्व में जिन अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने सैंपल जांच हेतु दिए हैं उनके क्षेत्र भ्रमण (फील्ड विजिट) पर रोक लगा दी गई है। इन कार्मिकों की रिपोर्ट आने के बाद ही उनको भ्रमण करने दिया जाएगा। साथ ही रोस्टर के अनुसार सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को भी इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक रूप से संपर्क करने के आदेश दिए गए हैं।

Related Post