जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में को जिला सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति एवं एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों के समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्राप्त, उद्यमियों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
रुद्रप्रयाग 02 सितंबर, 2023 जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में को जिला सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति एवं एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों के समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्राप्त, उद्यमियों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में इकाईयों के ब्याज उपादान की स्वीकृत एवं एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरण पर स्वीकृत प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में अवगत कराई गई समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि औद्योगिक बंधुओं अपने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी भी तरह से परेशानी न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, सहायक कोषाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी रावत, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार सहित जनपद के उद्यमी मौजूद रहे।