सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार (05 सितंबर) को विकासखंड अगस्त्यमुनि के पिपली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 04 सितंबर, 2023 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार (05 सितंबर) को विकासखंड अगस्त्यमुनि के पिपली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विकासखंड अगस्त्यमुनि के पिपली गांव में कल (मंगलवार) को ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि ग्रामीणों द्वारा अवगत कराई जाने वाली समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा। साथ ही गांव में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग निर्माण, दैवीय आपदा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन आदि पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।