Latest News

जनपद चमोली में आपदा राहत कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ग्वालदम में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनपद चमोली में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों और आपदा राहत कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 04 सितंबर,2023, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ग्वालदम में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनपद चमोली में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों और आपदा राहत कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। अवरुद्ध सडक एवं संपर्क मार्गों को शीघ्र सुचारू किया जाए। प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचायी जाए। जनपद में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालातों को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में आपदा राहत कार्यो और अतिवृष्टि के कारण परिसंपत्तियों और फसलों को हुई क्षति के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post