Latest News

राज्यपाल ने छात्रों-छात्राओं को फेस मास्क पहनने, स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने को कà


राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने छात्राओं को अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में फिजिकल डिस्टेसिंग, फेस मास्क पहनने, स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को निर्धन व ग्रामीण महिलाओं को भी फेस मास्क बनाने का प्रशिक्षण देना चाहिये

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

राजभवन देहरादून 17 जून, 2020 राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राजभवन में बी0 डी0 इण्टर कालेज, भगवानपुर, हरिद्वार की छात्राओं ने भेंट की। बी0 डी0 इण्टर कालेज की गृहविज्ञान विषय की 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा कपड़े के लगभग 6000 मास्क तैयार किये गये तथा 4000 मास्क अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये। छात्राओं द्वारा 650 मास्क राज्यपाल श्रीमती मौर्य को भंेट किये गये। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने छात्राओं को अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में फिजिकल डिस्टेसिंग, फेस मास्क पहनने, स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को निर्धन व ग्रामीण महिलाओं को भी फेस मास्क बनाने का प्रशिक्षण देना चाहिये जिससे की उनकी अजीविका के साधन बढ़ सके। इसके साथ ही गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अचार बनाने, खिलौने बनाने, कपड़े सिलने व अन्य तरह के घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये ताकि राज्य में निर्धन महिलाएँ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके। इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्वाधिक फेस मास्क तैयार करने वाली छात्राओं में कु0 मोनिका शर्मा, कु0 वन्दना, कु0 काजल, कु0 नौरीन को सम्मानित किया। इस अवसर पर बी0 डी0 इण्टर कालेज, भगवानपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग, गृह विज्ञान शिक्षिका श्रीमती पारूल शर्मा उपस्थित थे।

Related Post