लुइसविले, अमेरिका में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम् उत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री श्री रविशंकर और साध्वी भगवती सरस्वती, साथ ही उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, उप महापौर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ, उप चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोरसी सहित कई अन्य आध्यात्मिक गुरूओं और गणमान्य अतिथियों ने इस पवित्र अवसर पर सहभाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
ऋषिकेश, 5 सितम्बर। लुइसविले, अमेरिका में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम् उत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री श्री रविशंकर और साध्वी भगवती सरस्वती, साथ ही उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, उप महापौर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ, उप चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोरसी सहित कई अन्य आध्यात्मिक गुरूओं और गणमान्य अतिथियों ने इस पवित्र अवसर पर सहभाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया। लुइसविले में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम् उत्सव के एक विशाल कार्यक्रम में लुइसविले के मेयर द्वारा एक उद्घोषणा की गई जिसमें 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर सनातन धर्म दिवस घोषित किया गया है! उप महापौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और श्री श्री रविशंकर जी को लुइसविले की मानद नागरिकता का आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को पहले भी ‘‘लुईसविले शहर की कुंजी’’ (की) सम्मान से पुरस्कृत किया गया था और उन्हें ‘‘केंटुकी कर्नल’’ के रूप में नामित किया गया था, जो एक प्रतिष्ठित राज्य सम्मान है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और श्री श्री रविशंकर भारत के विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न आध्यात्मिक गुरूओं के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु महाकुम्भ अभिषेकम् का आयोजन किया गया। केंटुकी में निर्मित यह मन्दिर स्वामी की प्रेरणा से 35 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था। लुइसविले के उप महापौर, बारबरा सेक्सटन स्मिथ ने महापौर श्री क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से उद्घोषणा की। यह घोषणा न केवल महाकुंभ अभिषेकम् आयोजन के आध्यात्मिक महत्व का बल्कि लुइसविले, केंटकी और पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू समुदाय के आध्यात्मिक, दिव्य व सकारात्मक प्रभावों व संस्कारों का भी उत्कृष्ट प्रमाण है। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती द्वारा परिकल्पित, नेतृत्व और निर्देशित 11 खंडों वाला हिंदू धर्म विश्वकोश ऐतिहासिक महाग्रंथ भेंट स्वरूप लुइसविले के तत्कालीन मेयर ग्रेग फिशर को उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस दिव्य समारोह में मेयर ने एक उद्घोषणा प्रस्तुत की थी कि 20 जुलाई को केंटुकी में आधिकारिक तौर पर ‘हिंदू धर्म विश्वकोश’ दिवस घोषित किया जाएगा, हिंदू धर्म दिवस का आधिकारिक विश्वकोश घोषित करने के बाद, सरकार ने अब आधिकारिक सनातन धर्म दिवस भी घोषित किया है!