Latest News

ब्रह्माकुमारीज मीडिया कांफ्रेंस में पुस्तक विमोचन


1500 से अधिक मीडिया कर्मियों की राष्ट्रीय मीडिया मौजूदगी के बीच पत्रकारों को नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक पत्रकारिता अपनाने की सीख दी गई,साथ ही पत्रकारों के मानसिक दबाव को राजयोग के अभ्यास के माध्यम से कम करने की भी युक्ति समझाई गई। पत्रकारों को मूल्यनिष्ठ ,कर्तव्यनिष्ठ व चरित्रवान बनाने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन कर मीडिया जगत में सच परोसने पर जोर दिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आबू स्तिथ शांतिवन परिसर में आयोजित नेशनल मीडिया कांफ्रेंस के उदघाटन सत्र में उत्तराखंड से गए वरिष्ठ पत्रकार गोपाल नारसन की पुस्तक 'विविधताओं का शहर रुड़की ' का विमोचन ब्रह्माकुमारीज संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी,ब्रह्माकुमारीज मिडियाविंग के चेयरपर्सन बीके करुणा भाई,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ मान सिंह परमार,भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संजय द्विवेदी, ज्ञानामृत पत्रिका के मुख्य संपादक बीके आत्म प्रकाश भाई,ब्रह्माकुमारीज मिडियाविंग कांफ्रेंस संयोजक बीके शांतनु भाई व जयपुर से आई बीके चंद्रकला बहन ने संयुक्त रूप से किया।कांफ्रेंस में विश्व शांति व सदभावना के लिए मीडिया को आध्यात्म से जोड़ने और पत्रकारों को राजयोग अभ्यास कराकर उन्हें तनावमुक्ति का मार्ग भी बताया गया है।कांफ्रेंस विषय "वैश्विक शांति एवं सद्भावना के लिए सशक्त मीडिया" पर अपने अपने ढंग से वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। 1500 से अधिक मीडिया कर्मियों की राष्ट्रीय मीडिया मौजूदगी के बीच पत्रकारों को नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक पत्रकारिता अपनाने की सीख दी गई,साथ ही पत्रकारों के मानसिक दबाव को राजयोग के अभ्यास के माध्यम से कम करने की भी युक्ति समझाई गई। पत्रकारों को मूल्यनिष्ठ ,कर्तव्यनिष्ठ व चरित्रवान बनाने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन कर मीडिया जगत में सच परोसने पर जोर दिया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post