Latest News

"बृजवासी सामाजिक संस्था बीएचईएल" के तत्वधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम


सारे विश्व में अपनी प्रेम एवं आपसी सौहार्द के लिए मशहूर बृजवासियों ने इसी अनुरूप बीएचईएल हरिद्वार के हर वर्ग(अधिकारीगण,सुपरवाइजर्स एवम वर्कर्स) की सपरिवार मातृ शक्ति,बुजुर्गो और बच्चो की उपस्तिथि से समाज को आपसी प्रेम का उत्तम संदेश प्रेषित किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार भेल में बृजवासियो द्वारा नवनिर्मित बृजवासी संस्था ने पारिवारिक "श्री कृष्ण जन्मोत्सव" का भव्य कार्यक्रम करा गया।। सारे विश्व में अपनी प्रेम एवं आपसी सौहार्द के लिए मशहूर बृजवासियों ने इसी अनुरूप बीएचईएल हरिद्वार के हर वर्ग(अधिकारीगण,सुपरवाइजर्स एवम वर्कर्स) की सपरिवार मातृ शक्ति,बुजुर्गो और बच्चो की उपस्तिथि से समाज को आपसी प्रेम का उत्तम संदेश प्रेषित किया। "बृजवासी संस्था कार्यकारिणी" द्वारा श्रृंगार आरती के बाद 'षोडशोपचार सेवा' के साथ एवं हमारे विशिष्ट तथा मुख्य अतिथियो राजीव शर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर) , राजीव चौरसिया (महाप्रबंधक), राजकुमार (अपर महाप्रबंधक), हरि सिंह मीणा (उप महाप्रबंधक) द्वारा सपत्नी दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं कार्यकारणीय पदाधिकारीयों द्वारा विशेष मथुरा से लाए पटके व मनमोहक बांसुरी देकर कार्यक्रम की शुरुआत करी गई. जिसके उपरांत "श्री अष्टविनायक भजन मंडल भेल हरिद्वार" के खगेन्द्र शर्मा विष्णु शर्मा व दरयाब सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और संगीतमय 'विशेष बृज दर्शन रसिया, ने मौजूद सभी का मन मोह लिया जिस पर गौरव नटराज ग्रुप द्वारा विभिन्न कृष्ण रस की झांकियो से उपस्थित मुख्य अतिथियों और सभी में आनंद और उमंग का संचार कर थिरकने को मजबूर कर दिया, मुख्य अतिथि के उद्बोधन में राजीव शर्मा द्वारा कृष्ण जन्मस्थली ब्रजभूमि, देव भूमि हरिद्वार उत्तराखंड के महत्व एवम बृज के मुख्य पर्व जन्माष्टमी को पूरे भारत में आस्था व उल्लास से मनाने की बात कहते हुए बृजवासी संस्था के प्रथम वर्ष ही इतने भव्य व्यवस्थित कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।। कार्यक्रम के मध्य में अपने स्वागत अभीभाषण में संस्था सचिव आशुतोष शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित सभी बृजवासी परिवारजन को धन्यवाद करते हुए कृष्ण राधा संग नृत्य करने हेतु आमंत्रित किया गया। मंच संचालन का कार्य कुंवर वैभव शाह एवं संस्थापक यशोदा नंदन ओझा जी द्वारा किया गया।। अंत में समापन संदेश में अध्यक्ष रणवीर सिंह द्वारा सभी को भोजन के लिए आमंत्रित कर कार्यक्रम का समापन किया गया संस्थापक एवम संयोजक यशोदा नंदन ओझा जी ने बताया कि यह प्रथम जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं ब्रजभूमि का प्रेम ही है कि राजीव शर्मा व राजीव चौरसिया सहित सभी विशिष्ट एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सपरिवार कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ कृष्ण रस में डूब संस्था को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में सुव्यवस्था की कमान उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह व श्री महेंद्र लोधी जी, कोषाध्यक्ष महेश व अरुण कुमार गुप्ता , सह सचिव लाल सिंह व नीरज बघेल कार्यकारिणी सदस्य कैलाश धाकड़ आशीष शुक्ला, संजय एवम संरक्षक मंडल महेश गौतम, ब्रजराज, चंद्रवीर आदि संभाली गई एवम इस उत्तम व्यवस्था की सभी द्वारा तारीफ करी गई।।

ADVERTISEMENT

Related Post