Latest News

उत्तरकाशी भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड में सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया


सड़क सुरक्षा जन जागरूकता को लेकर एआरटीओ जितेंद्र कुमार एवं सचिव जिला सेवा प्राधिकरण स्वेता राणा चौहान ने यातायात नियमों का पालन रोड़ शेफ्टी,तीन सवारी,ओवर स्पीड की व्यापक जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु चलाई जा रही स्कीम गुड सेमेरिटन व ट्रैफिक आई एप की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस एवं वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 10 सितंबर, परिवहन विभाग एवं जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वदान में जनपद उत्तरकाशी भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड में सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता को लेकर एआरटीओ जितेंद्र कुमार एवं सचिव जिला सेवा प्राधिकरण स्वेता राणा चौहान ने यातायात नियमों का पालन रोड़ शेफ्टी,तीन सवारी,ओवर स्पीड की व्यापक जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु चलाई जा रही स्कीम गुड सेमेरिटन व ट्रैफिक आई एप की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस एवं वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु यातायात नियमों से उल्लेखित पम्पलेट, पोस्टर, व पुस्तक वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान,अध्यक्ष भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड रोशन लाल खंडूरी, SAO परिवहन रूपेश गढ़वाली, ASI दीवान सिंह,पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह व अन्य गणमान्य एवं यात्री उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post