Latest News

श्री केदारनाथ धाम में आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 1482 (केवल ओपीडी 1323) श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 सितंबर, 2023 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि आज (मंगलवार को) आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 1482 (केवल ओपीडी 1323) श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें (ओपीडी में 959 पुरुष तथा 364 महिलाएं) शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 1,92,081 तथा केवल ओपीडी के माध्यम से 1,70,525 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 1,32,234 पुरुष तथा 38,291 महिलाएं शामिल हैं। आज 105 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,016 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

ADVERTISEMENT

Related Post