Latest News

निर्माण कार्यों के लिए अब आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा।


ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अब आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा। भुगतान अब पब्लिक वित्तीय प्रबंधन तंत्र (पीएमएफएस) के माध्यम से विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार से ब्लाकों को इसके संचालन को हरी झंडी दे दी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 जून, 2020, ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अब आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा। भुगतान अब पब्लिक वित्तीय प्रबंधन तंत्र (पीएमएफएस) के माध्यम से विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार से ब्लाकों को इसके संचालन को हरी झंडी दे दी है। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों की तर्ज पर अब विकास विभाग के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने वाले निर्माण समेत सभी अन्य कार्यों के लिए पब्लिक वित्तीय प्रबंधन तंत्र की आॅनलाइन प्रक्रिया से ही भुगतान किया जाएगा। भुगतान की पादर्शिता को बनाये रखने के लिए ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर मान्य होंगे। यही नहीं भुगतान प्रक्रिया के तहत किये गये भुगतान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी भी खंड विकास अधिकारी और ब्लाक प्रमुख की ही होगी। उन्होंने विकास विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रवासी जनों को अपने ही घर गांव में स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को कहा। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर जनपद में पाॅली हाउस, बी-कीपिंग तथा पाॅल्ट्री फार्म के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भी यह योजनायें काफी कारगर साबित हो रही हैं। इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिए हजारों लोगों ने आवेदन भी किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से ऐसे इच्छुक लोगों की हर संभव सहायता करने के साथ ही अन्य लोगों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को कहा । कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने पब्लिक वित्तीय प्रबंधन तंत्र के तहत संचालित होने वाली विभिन्न क्रियाकलापों की तकनीकी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आॅनलाइन भगुतान के लिए ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर मान्य हैं। इससे स्पष्ट है कि भुगतान के लिए पूरी जिम्मेदारी और पादर्शिता के लिए दोनों ही उत्तरदायी भी होंगे। उन्होंने कहा िकइस प्रक्रिया के लागू होने से चैक आदि माध्यमों से किये जाने वाले भुगतान अब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि विस्तृत जनपद होने के चलते पांच ब्लाक प्रति दिन कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जो कि अगले दो दिनों तक और आयोजित की जाएगी। मास्टर ट्रेनर बृजमोहन रावत, नितिन नौटियाल और मो. इमरान ने पब्लिक वित्तीय प्रबंधन तंत्र संचालन की विभिन्न विधियों की तकनीकी जानकारियां दी। इस मौके पर द्वारीखाल ब्लाक के प्रमुख महेंद्र राणा, ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल, ईडीएम प्रकाश चैहान समेत संबंधित ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख खंड विकास अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक प्रमुखों को पीएमएफएस के संचालन के लिए एक स्मृमि चिन्ह भेंट किया।

Related Post